المدة الزمنية 1:13

भारत रत्न से मिलने वाली सुविधा। भारत रत्न किसे मिलता हैं।भारत रत्न क्या है | भारत रत्न।

بواسطة FireFacts 7
27 مشاهدة
0
0
تم نشره في 2021/08/20

भारत रत्न से मिलने वाली सुविधा। भारत रत्न किसे मिलता हैं।भारत रत्न क्या है| भारत रत्न। _________________________________________________ सबसे पहले आपको बता दें, अब तक 48 शख्सियतें भारत रत्न से सम्मानित हो चुकी हैं. भारत रत्न सम्मान के लिए हर साल सिर्फ 3 अवॉर्ड दिए जाते हैं.भारत रत्न सम्मान में एक पदक और प्रशस्ति पत्र (Praise Letter) दिया जाता है. भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाले शख्स को भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर वाला सर्टिफिकेट और एक प्राचीन पदक दिया जाता है. यह पदक पीपल की पत्ती के आकार का करीब 5.8 सेमी लंबा और 4.7 सेमी चौथा और 3.1 मिमी मोटाई का होता है. ये तांबे धातु का बना होता है. और इस पर चमकते हुए सूर्य की कलाकृति बनी होती है. फिर इसके नीचे हिंदी भाषा में 'भारत रत्न' लिखा होता है _________________________________________________ ●#Bharat Ratan ●#भारत रत्न क्या है

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 0